Pune Rains: पुणे में दोबारा तेज बारिश शुरू, सड़कें बनीं तालाब, घरों में भी घुसा पानी | Namaste Bharat
एबीपी न्यूज़ | 15 Oct 2020 12:27 PM (IST)
महाराष्ट्र के मुंबई और ठाणे समेत कई इलाकों में बीती रात से भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है. जोरदार बारिश के बाद मुंबई के निचले इलाकों में रात से ही पानी भरना शुरू हो चुका है. निचले इलाके हिंदमाता में कुछ ही घंटों में डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया. हैदराबाद, पुणे के बाद 24 घंटे के अंदर मुंबई देश का तीसरा शहर है जहां कुदरत का अटैक हुआ है. मुंबई में रात से पानी के साथ-साथ परेशानी भी जमा होने लगी..