कोरोना पर यूपी सरकार से सवाल पूछना पूर्व IAS अधिकारी को पड़ा महंगा | नमस्ते भारत
एबीपी न्यूज़ | 12 Jun 2020 10:42 AM (IST)
यूपी के पूर्व प्रमुख सचिव सूर्य प्रताप सिंह को यूपी सरकार से कोरोना पर सवाल पूछना भारी पड़ गया. सरकार ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट कर लिखा था कि, सीएम योगी की टीम- 11 की मीटिंग के बाद क्या मुख्यसचिव ने ज्यादा कोरोना टेस्ट कराने वाले कुछ डीएम को हड़काया कि क्यों इतना तेजी पकड़े हो क्या ईनाम पाना है, जो टेस्ट-टेस्ट चिल्ला रहे हो , क्या यूपी के मुख्य सचिव स्थिति स्पष्ट करेंगे? यूपी की स्ट्रेटजी, नो टेस्ट नो कोरोना.
सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट कर लिखा था कि, सीएम योगी की टीम- 11 की मीटिंग के बाद क्या मुख्यसचिव ने ज्यादा कोरोना टेस्ट कराने वाले कुछ डीएम को हड़काया कि क्यों इतना तेजी पकड़े हो क्या ईनाम पाना है, जो टेस्ट-टेस्ट चिल्ला रहे हो , क्या यूपी के मुख्य सचिव स्थिति स्पष्ट करेंगे? यूपी की स्ट्रेटजी, नो टेस्ट नो कोरोना.