भारत में अभी कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं, जल्द आ सकती है कोरोना की वैक्सीन | नमस्ते भारत
एबीपी न्यूज़ | 12 Jun 2020 09:10 AM (IST)
देश में कोरोना वायरस को लेकर बड़ी खबर आई है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर के डीजी प्रोफेसर डॉक्टर बलराम भार्गव का कहना है कि भारत में कोरोना वायरस का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन यानी सामुदायिक प्रसारण नहीं हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि भारत बेहद बड़ा देश है और उसके हिसाब से यहां कोविड-19 की व्यापकता या प्रसार बहुत कम है.
दुनिया भर के करोड़ों लोग कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए वैक्सीन का इंतज़ार कर रहे हैं. अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना वैक्सीन बनाने के बेहद करीब है. कंपनी अंतिम चरण का ट्रायल जल्द शुरू करने वाली है.
दुनिया भर के करोड़ों लोग कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए वैक्सीन का इंतज़ार कर रहे हैं. अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना वैक्सीन बनाने के बेहद करीब है. कंपनी अंतिम चरण का ट्रायल जल्द शुरू करने वाली है.