निसर्ग तूफान ने मुुंबई समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में मचाई तबाही | नमस्ते भारत
एबीपी न्यूज़ | 04 Jun 2020 10:12 AM (IST)
महाराष्ट्र में कल दिनभर जिन तस्वीरों ने डराए रखा, वो निसर्ग तूफान की थीं. तीन राज्यों के कई इलाके निसर्ग तूफान की चपेट में आए. लेकिन गनीमत ये रही कि वैसा नुकसान नहीं हुआ जैसा अनुमान लगाया जा रहा था. निसर्ग तूफान अरब सागर में उठा और देखते ही देखते तबाही मचाता हुआ मुंबई की ओर बढ़ा, हालांकि मुंबई तक पहुंचते-पहुंचते तूफान कमजोर पड़ गया था.