Delhi-NCR में कड़ाके की ठंड, कोहरे की वजह से विमान-रेल सेवा प्रभावित, प्रदूषण भी बढ़ा | नमस्ते भारत
ABP News Bureau | 30 Dec 2019 10:52 AM (IST)
दिल्ली में ठंड के साथ कोहरे की मार पड़ी है. कई इलाकों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी शून्य हो गई है. मतलब ये कि आपके बिल्कुल पास की चीज भी आपको नहीं दिखेगी. सुबह साढ़े पांच बजे दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान दो दशमलव सात डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. कोहरे की वजह से अचानक दिल्ली में प्रदूषण भी काफी बढ़ गया है. कहीं निकलने से पहले ठंड से बचने के उपाय जरूर कर लें. मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठिठुरन भरी कड़ाके की ठंड से अगले 24 घंटों में राहत मिलने का अनुमान जताया है.