Coronavirus के भारत और दुनियाभर में कितने मामले? देखिए हर एक अपडेट | नमस्ते भारत (06.03.2020)
ABP News Bureau | 06 Mar 2020 09:00 AM (IST)
कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. हिंदुस्तान में कोरोना के 30 मामले सामने आ चुके हैं. सरकार कोरोना से निपटने की पूरी तैयारी कर रही है. कोरोना में बचाव ही सावधानी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे और कोरोना की जांच को लेकर तैयारी का जायजा लिया. हर्षवर्धन ने स्वास्थय मंत्रालय में एक अहम बैठक भी की, जिसमें दिल्ली के अस्पतालों के प्रतिनिधि और बड़े अफसर शामिल हुए.