Namaste Bharat: जानिए कोरोना के लक्षण और इससे बचने के तरीके | Full Episode (05.03.2020)
ABP News Bureau | 05 Mar 2020 12:29 PM (IST)
पूरी दुनिया कोरोना से बेहाल हैं. कोरोना से बचाव के लिए अभी तक कोई दवा नहीं है. डॉक्टर कह रहे हैं कि सावधानी बरत कर ही कोरोना से बचा जा सकता है. कोरोना से बचाव के लिए सावधानी ही सबसे बेहतर विकल्प है, यूनीसेफ ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि बच्चों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए. कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से फैला है और अब तक दुनिया के 81 देश में पहुंच चुका है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की चीन से निकला ये वायरस सीधे चीन से भारत नहीं पहुंचा है बल्कि इसने इटली होते हुए भारत में घुसपैठ की है. कोरोना से अब तक 89 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं.