सातवें दिन भी किसानों का आंदोलन जारी, कल सरकार से हुई मुलाकात में नहीं बनी बात | नमस्ते भारत
एबीपी न्यूज़ | 02 Dec 2020 09:42 AM (IST)
सात दिनों से सड़कों पर जमे किसान मंगलवार को जब सरकार के साथ टेबल पर चर्चा करने पहुंचे तो पूरा देश टकटकी लगाए देख रहा था कि आखिर इस बैठक का नतीजा क्या निकलेगा. सरकार के साथ किसानों की बैठक करीब तीन घंटे चली लेकिन इस तीन घंटे का नतीजा शून्य ही रहा. सरकार बातचीत से रास्ता निकालने की जुगत में लगी है दूसरी तरफ यूपी, उत्तराखंड के किसानों की तादाद दिल्ली बॉर्डर पर बढ़ती जा रही है.