Andhra Pradesh में फैली रहस्यमय बीमारी, एक शख्स की मौत, 400 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती
एबीपी न्यूज़ | 09 Dec 2020 08:15 AM (IST)
दक्षिणी आंध्र प्रदेश के एलुरू शहर में इन दिनों एक रहस्यमयी बीमारी फैली हुई है. अबतक इस बीमारी से एक शख्स की मौत हो गई वहीं चार सौ से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं. ज्यादातर बच्चे इस बीमारी का शिकार हुए हैं. बीमारी की जांच कर रहे एम्स के डॉक्टरों की टीम को सभी रोगियों के खून में लेड और निकेल जैसे धातु मिले हैं.लेड और निकेल जैसे धातु शरीर को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं.