Mumbai: BMC ने शुरू की Corona Vaccine के स्टोरेज की तैयारियां
एबीपी न्यूज़ | 02 Dec 2020 08:03 AM (IST)
मुम्बई में बीएमसी ने KEM, सायन और नायर अस्पताल को कोरोना वैक्सीन के कोल्ड स्टोरेज सुविधा के लिए चुना है. हम आपको KEM अस्पताल के उस COVID वैक्सीन कोल्ड स्टोरेज सेंटर में लेकर चलते है जहाँ वैक्सीन को रखा जाएगा. KEM के डीन के मुवताबिक जिस वैक्सीन का ट्रायल कर रहा है वो है कोविशिल्ड है जिसे 2℃ से 8℃ पर स्टोर किया जाएगा. नायर, KEM और सायन में अभी तक 4000 बाइल वैक्सीन स्टोर करने की सुविधा है.