MP Political Crisis: अपने-अपने विधायकों को टूटने से बचाने में जुटी कांग्रेस और बीजेपी
ABP News Bureau | 11 Mar 2020 10:24 AM (IST)
ABP न्यूज लगातार मध्य प्रदेश के सियासी संकट की खबर चला रहा है. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस विधायक और मंत्री सज्जन वर्मा बेंगलुरु बागी विधायकों को मनाने के लिए बेंगलुरु जाकर मुलाकात करेंगे...कांग्रेस पार्टी ने संजय वर्मा को बागी हुए विधायकों को मनाने का जिम्मा सौंपा, जो भोपाल से बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे. वहीं दूसरी ओर, बीजेपी ने अपने विधायकों को मध्य प्रदेश से बाहर भेज दिया. विधायकों को गुरुग्राम शिफ्ट किया गया है.