Mount Everest New Height: 86 सेमी बढ़ गई माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई
एबीपी न्यूज़ | 09 Dec 2020 10:12 AM (IST)
एवरेस्ट की नई ऊंचाई की जानकारी नेपाली विदेश मंत्री और चीनी विदेश मंत्री ने साझा तौर पर दी है. 2015 में नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद से ही वैज्ञानिक अटकलें लगा रहे थे कि एवरेस्ट की ऊंचाईं में वृद्धि हो रही है, इसलिए चोटी की सही ऊंचाई को मापने का फैसला किया गया था. 2019 में नेपाल और चीन के बीच माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई मापने को लेकर एक आपसी सहमति बनी थी. इसके बाद दोनों देशों ने अपने दलों को एवरेस्ट पर भेजा और नई ऊंचाई निकलकर आयी पहले से 86 सेंटीमीटर ज्यादा.