देश पर महंगाई का ट्रिपल अटैक, देखिए- ग्राहकों का क्या कहना है । नमस्ते भारत
shubhamsc | 15 Dec 2019 09:15 AM (IST)
मुंबई के बांद्रा में सुबह सुबह जब लोग दूध खरीदने निकले तो उन्हें इस बढ़े हुए दामों को बारे में पता चला. दिल्ली के मिंटो रोड पर कई सालों से चाय की दुकान चला रहे राजू ने 2015 से अपनी चाय के दाम नहीं बढ़ाये थे मगर आज से दूध के दामों में हुई 3 रूपये तक की बढ़ोतरी ने राजू को चाय के दाम बढ़ाने पर मजबूर कर दिया.