Mathura Shri Krishna Janmabhoomi विवाद की आज जिला अदालत में होगी सुनवाई
एबीपी न्यूज़ | 10 Dec 2020 09:12 AM (IST)
मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर जिला अदालत आज सुनवाई करने वाला है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि की करीब 13 एकड़ भूमि को मुक्त कराने और शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग वाली एक याचिका एक वकील और कुछ कृष्ण भक्तों की ओर से मथुरा कोर्ट में दाखिल हुई थी. जिसके बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड, शाही ईदगाह मस्जिद, श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट, श्री कृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान को नोटिस भेजे गए. ये सभी पक्षकार आज कोर्ट में अपना -अपना पक्ष रखेंगे. पहले इस विवाद में याचिका निचली अदालत में दी गई थी. वहां से अपील खारिज होने के बाद कृष्ण भक्तों ने मथुरा जिला जज की अदालत में याचिका दाखिल कर दी थी.