किसान आंदोलन पर बोले पीएम - जिनकी राजनीतिक जमीन खिसकी वो डर फैला रहे | Master Stroke
एबीपी न्यूज़ | 18 Dec 2020 11:23 PM (IST)
हर गुजरते दिन के साथ बॉर्डर पर बैठे किसानों की फिक्र बढ़ती जा रही है... किसान इस कड़ाके की ठंड में पिछले 23 दिनों से डटे हुए हैं... देश के प्रधानमंत्री को भी किसानों की चिंता है इसलिए वो बार-बार किसानों को विपक्ष के झांसे में ना आने की सलाह दे रहे हैं... आंदोलन के 23 दिनों में तीसरी बार पीएम मोदी ने आसान भाषा में.. हर उस सवाल का जवाब देने की कोशिश की जिसको लेकर किसान कन्फ्यूज हैं.