देखिए New Parliament Building की तस्वीर कैसी होगी? आज PM Modi करेंगे शिलान्यास
एबीपी न्यूज़ | 10 Dec 2020 10:15 AM (IST)
मौजूदा पार्लियामेंट हाउस बिल्डिंग का निर्माण आज़ादी से कई साल पहले सन् 1911 में शुरू हुआ था और आखिरकार इसके 20 साल बाद यानि 1927 में हुआ था इसका उद्घाटन हुआ .100 साल से भी ज़्यादा वक्त से खड़े संसद भवन के नवनिर्माण या इसकी जगह नई इमारत बनाने की मांग सालों से की जा रही थी. और अब ये सपना हकीकत बनने वाला है.