Lalu Yadav का जन्मदिन आज, 72 हजार लोगों को खाना खिलाकर 'गरीब सम्मान दिवस' मनाएगी RJD
एबीपी न्यूज़ | 11 Jun 2020 09:02 AM (IST)
आरजेडी ने लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर 72,000 से ज्यादा गरीबों को खाना खिलाने का एलान किया है. आज के दिन को आरजेडी 'गरीब सम्मान दिवस' के रूप में मनाएगी. आरजेडी के नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी.
तेजस्वी यादव ने लिखा, "आदरणीय लालू प्रसाद जी ने जीवन के 72 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं. हमने प्रण लिया है कि 11 जून उनके जन्मदिवस को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाएंगे. कम से कम 72000 से अधिक गरीबों को खाना खिलाएंगे. हम 144 करोड़ की 72000 एलईडी स्क्रीन नहीं लगाते, बल्कि गरीबों को भोजन खिलाने का प्रयास करते हैं."