जानिए शिवराज कैबिनेट में किसे मिल सकती है जगह
एबीपी न्यूज़ | 29 Jun 2020 11:15 AM (IST)
मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार जल्द ही होने वाले है. शिवराज को सत्ता संभाले तीन महीने होने को आए हैं और वो अभी तक आधी अधूरी सरकार चलाने को विवश हैं. इसकी पहली वजह तो कोरोना वायरस है जिसके चलते ढेर सारी बंदिशों के बीच उन्होंने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और बाद में पांच मंत्रियों की मिनी कैबिनेट बनायी. दूसरी वजह इस बार दिल्ली के आलाकमान से भोपाल की वो दूरी है जो पहले कभी महसूस नहीं की गयी.