Priyanka Gandhi Painting Case: संवैधानिक पद में रहते मिले उपहार निजी या सार्वजनिक? जानिए क्या कहते हैं नियम
ABP News Bureau | 12 Mar 2020 09:30 AM (IST)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की नीलाम की गई पेंटिंग को लेकर विवाद है. आरोप लग रहे हैं कि प्रियंका गांधी ने राजीव गांधी के प्रधानमंत्री रहते मिले उपहार को निजी फायदे के लिए नीलाम किया. क्या सार्वजनिक पद में रहते हुए मिले उपहार को निजी फायदों के लिए बेचा जा सकता है. इसे जानने के लिए ABP News ने एक पड़ताल की. देखिए ये रिपोर्ट.