Commander Level की बैठक की सारी जानकारी | Namaste Bharat
ABP News Bureau | 30 Jun 2020 11:52 AM (IST)
भारत-चीन तनाव के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और चीन के 59 एप पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिन एप पर बैन लगाया गया है उनमें मशहूर टिक-टॉक एप भी शामिल है. इसके अलावा यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर जैसे और भी बहुत फेमस एप शामिल हैं. आइए जानते हैं बैन किए गए सभी एप के बारे में. इन एप्स के लाखों या करोड़ों यूजर्स थे. ये एप लोगों के बीच काफी पॉपुलर थे