Kerala: देखिए 2 साल की मासूम बच्ची और हथिनी की अनूठी दोस्ती
एबीपी न्यूज़ | 04 Jun 2020 09:15 AM (IST)
केरल के तिरुअनंतपुरम में 2 साल की बच्ची की हथिनी के साथ अनूठी दोस्ती देखने को मिली है. इस बच्ची का नाम भामा है और हथिनी का नाम उमा देवी है. भामा जब पैदा हुई थी तभी से उसकी दोस्ती इस हथिनी से हुई.