Exclusive: Zafar Islam से जानिए- वो Scindia को BJP में कैसे लाए ?
ABP News Bureau | 12 Mar 2020 10:36 AM (IST)
खबर है कि सिंधिया के मन की बात सबसे पहले ज़फ़र ने ही अमित शाह को बताई थी. ये बात क़रीब दो महीने पहले की है. ज़फ़र पार्टी के राष्ट्रीय पैनलिस्ट हैं. बात हुई, मुलाक़ात हुई और फिर सिंधिया की बात बीजेपी में ऊपर तक पहुंचाई गई. सिंधिया अपने मान-सम्मान को लेकर बहुत चिंतित थे. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की जोड़ी के व्यवहार से दुखी थे. बस यहीं से बात आगे बढ़ गई. जफर इस्लाम से सुनिए- सिंधिया ने कैसे तय किया बीजेपी तक का सफर?