Jaipur Accident: केमिकल टैंकर और LPG सिलेंडर ट्रक में भीषण टक्कर, धमाकों से दहला जयपुर-अजमेर हाईवे
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Oct 2025 09:34 AM (IST)
राजस्थान के जयपुर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहाँ जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक केमिकल से भरे टैंकर और एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक में भीषण आग लग गई और एक के बाद एक करीब 200 सिलेंडरों में धमाके होने लगे। धमाकों की आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इस हादसे में केमिकल टैंकर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक के ड्राइवर और खलासी का कोई पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही राजस्थान के डेप्युटी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने मौके पर पहुँचकर हालात का जायजा लिया। इस हादसे के कारण हाईवे पर यातायात ठप हो गया और जयपुर से अजमेर जाने वाले रास्ते पर लगभग 25 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।