जानिए कमांडर स्तर के 8वीं दौर की बैठक में क्या-कुछ हुआ? | India-China LAC Tension
एबीपी न्यूज़ | 09 Nov 2020 09:45 AM (IST)
6 महीने बाद भी चीन LAC से पीछे हटने को तैयार नहीं है...वो हर बार बातचीत की मेज पर तो आता है...लेकिन एक और मीटिंग का हवाला देकर मुद्दे पर बात नहीं करता...और कमांडर स्तर के 8वीं दौर की बैठक में भी उसने ऐसा ही किया है.