Imran Khan Attack: ISI ने रची इमरान खान पर हमले की साजिश ! | नमस्ते भारत
ABP News Bureau | 04 Nov 2022 11:20 AM (IST)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले की हर तरफ चर्चा है. इमरान खान के एक मार्च के दौरान उन्हें गोली मारी गई, जिसमें इमरान घायल हो गए. इसके बाद से ही पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ जमकर हमलावर हो गए हैं. इस पूरे घटनाक्रम के बाद से ही पाकिस्तान में हालात बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है. यहां तक कि पाकिस्तान में गृहयुद्ध छिड़ने के भी पूरे आसार हैं.