Fake News से बचाने के लिए IIT छात्रों ने बनाया 'FakeVid' ऐप
एबीपी न्यूज़ | 01 Oct 2020 08:42 AM (IST)
सोशल मीडिया पर अक्सर फेक न्यूज़ या फेक पोस्ट से आपका भी सामना होता होगा. इससे लड़ने के लिए आईआईटी के छात्रों ने एक ऐप बनाया है, जो जल्द लॉन्च होने वाला है. ये एप न सिर्फ झूठ पकड़ेगा बल्कि आपको सच्चाई भी बताएगा.