होली पर दीवाली का जश्न ! इन शहरों में रंग की बजाय आग से खेली जा रही होली, देखें
ABP News Bureau | 10 Mar 2020 08:27 AM (IST)
आज होली है. पूरा देश रंगों में डूबा हुआ है. कोई झूम रहा है तो कई रंग लगा कर एक दूसरे को होली की बधाई दे रहा है. हम आपको जो तस्वीरें दिखाने जा रहे उसे देख आप भी एक बार कन्फ्यूज हो जाएंगे की ये होली की तस्वीर है या दिवाली की...
-सूरत, महाराष्ट्र और बिहार की तीन तस्वीरें होलिका दहन के बाद की है. पटना में लोग आग के गोले से खेल रहे है तो कोकण में एक दूसरे पर आग के गोले फेंक रहे है.
-सूरत में लोग आग के गोले के ऊपर से जा रहे है. होली की ये तीन तस्वीरें देश के अलग-अलग राज्यों के तीन अलग-अलग रंग दिखा रही है.
एबीपी न्यूज आपसे अपील करता है कि कृपया आप इस तरह से होली ना मनाएं, ये खतरनाक हो सकता है.
-सूरत, महाराष्ट्र और बिहार की तीन तस्वीरें होलिका दहन के बाद की है. पटना में लोग आग के गोले से खेल रहे है तो कोकण में एक दूसरे पर आग के गोले फेंक रहे है.
-सूरत में लोग आग के गोले के ऊपर से जा रहे है. होली की ये तीन तस्वीरें देश के अलग-अलग राज्यों के तीन अलग-अलग रंग दिखा रही है.
एबीपी न्यूज आपसे अपील करता है कि कृपया आप इस तरह से होली ना मनाएं, ये खतरनाक हो सकता है.