Ground Report: गुरुग्राम के होटल में BJP विधायकों को किया गया है शिफ्ट | MP Political Crisis
ABP News Bureau | 11 Mar 2020 10:48 AM (IST)
MP के बीजेपी को विधायकों के टूटने का डर है इसलिए देर रात बीजेपी के 106 विधायक भोपाल से प्लेन के जरिए दिल्ली आए. दिल्ली एयरपोर्ट पर बस से विधायकों को गुरुग्राम ले जाया गया. ग्रुरुग्राम में सभी विधायकों को एक होटल में ठहराया गया है.