Facebook के खिलाफ गवाही देंगे फेसबुक के ही पूर्व कर्मचारी, जानिए पूरा मामला
एबीपी न्यूज़ | 09 Nov 2020 07:52 AM (IST)
फेसबुक के खिलाफ फेसबुक के ही एक पूर्व कर्मचारी गवाही दे सकते हैं. मार्क एस लुकी नाम के फेसबुक के पूर्व कर्मचारी गवाही देने के लिए तैयार हो गए हैं. दिल्ली दंगों में फेसबुक की भूमिका पर आम आदमी पार्टी विधायक राघव चड्ढा की अध्यक्षता में बनी दिल्ली विधान सभा की शांति और सद्भाव समिति के समाने गवाही देंगे मार्क एस लुकी. लुकी का दावा है कि फेसबुक अल्पसंख्यक समुदाय के हित में काम नहीं करता है. नवंबर 2018 में मार्क एस लुकी ने फेसबुक को छोड़ दिया था.