Justin Trudeau के बयान पर विदेश मंत्रालय ने जताई कड़ी आपत्ति | Farm Bill Protest
एबीपी न्यूज़ | 02 Dec 2020 09:31 AM (IST)
भारत के किसानों का आंदोलन दुनिया के कुछ लोगों को अपने लिए मौका दिखाई देने लगा है और इस लिस्ट मे सबसे ऊपर है कनाडा के प्रधामंत्री का नाम... जो सिख वोटरों के कांधे पर चढ़कर सत्ता तक पहुंचे हैं. इसी वजह से उन्हे पंजाब के किसानों में अपने देश के वोटर दिखने लगे हैं. नतीजा ये है हुआ है कि उन्होने भारत के अंदरुनी मामले को इंटरनेशनल बनाने की नाकाम कोशिश की.