Flood News: सितंबर माह में भी बनी बाढ़ बारिश आफत, Bihar में नाव डूबने से 10 लोग लापता
ABP News Bureau | 05 Sep 2022 12:21 PM (IST)
मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश कहर बनकर टूटी है...एमपी के सीहोर में सितंबर में अगस्त जैसी आफत देखने को मिल रही है...भारी बारिश की वजह से सीहोर के अमरगढ़ पिकनिक स्पॉट पर 100 लोग फंस गए और उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा...जबकि डिडोरी में जान जोखिम में डालकर लोग सफर को मजबूर हैं