Bihar में शुरू हुई डिजिटल पॉलिटिक्स !
एबीपी न्यूज़ | 11 Jun 2020 08:43 AM (IST)
बिहार में वर्चुअल पॉलिटिक्स का आगाज़ हो चुका है. बीजेपी ने कोरोना काल में भी एलइडी स्क्रीन लगाकर लोगों को जोड़ ही लिया. डिजिटल माध्यम ने राजनीति को नया विस्तार दिया है और इसे लोगों के लिए सहभागी बनाया है. कोरोना की वजह से ही सही पर ये राजनीति के बदलने का दौर है, क्योंकि पॉलिटिक्स पहले ही वर्चुअल हो चुका है. यूं भी कह सकते हैं कि इस काल में डिजिटल माध्यम प्रजातंत्र के पांचवे स्तम्भ के तौर पर बड़ी मजबूती से उभरा है. पर कोरोना महामारी ने सभी पार्टियों को डिजिटल सेना तैयार करने की चुनौती दे दी है.