Corona की वजह से काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर लगी रोक
ABP News Bureau | 10 Mar 2020 07:21 AM (IST)
कोरोना के कारण वाराणसी में बाबा विश्वनाथ को छूने पर रोक लगा दी गई है. मंदिर में जगह -जगह छूने से रोकने पर रोक वाले पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टरों पर लिखा है कोरोना की वजह से भगवान को स्पर्श न करें. मंदिर के पुजारी और भक्तो का कहना है कि स्पर्श दर्शन पर रोक लगाने से लोगों में जागरूकता आएगी और लोग एक-दूसरे को स्पर्श नहीं करेंगे. भगवान के स्पर्श पर रोक लगान के पीछे दूसरी दलील ये है कि अगर हम भगवान को ठंड लगने पर रजाई और गर्मी में एसी, कूलर का प्रबंध करते हैं तो भगवान को कोरोना जैसी बीमारी से बचाना भी तो हमारी जिम्मेदारी है.