Coronavirus: बेंगलुरु में एहतियातन KG और UKG क्लास की छुट्टी की गई
ABP News Bureau | 09 Mar 2020 09:06 AM (IST)
कोरोना के खतरे को देखते हुए बेंगलूरु में KG और UKG क्लास की छुट्टी घोषित कर दी गई है. बेंगलूरु नॉर्थ, बेंगलूरु साउथ और बेंगलूरु ग्रामीण के स्कूलों के KG और UKG क्लास अगले आदेश तक कोरोना की वजह से बंद रहेंगे.