Corona Vaccine: स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान ने PM Modi के दावे को नकारा ! जानिए पूरा मामला
एबीपी न्यूज़ | 02 Dec 2020 10:42 AM (IST)
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के सबसे बड़े अधिकारी के दावे ने भारत में कोरोना के टीकाकरण पर सवाल खड़ा कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश ने दावा किया है कि वैक्सीन की सभी को जरूरत नहीं. ना ही सरकार ने कभी इस तरह का वादा किया. अबतक देश के प्रधानमंत्री कहते रहे हैं कि जब भी कोरोना की वैक्सीन आएगी सभी भारतीयों को लगेगी लेकिन अब उसी सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री के दावे को नकार दिया है.