देश में टूट रही है कोरोना की चेन, 78 जिलों में पिछले 14 दिनों से नहीं आया कोई नया मामला
ABP News Bureau | 24 Apr 2020 07:42 AM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन का एलान किया गया है. लॉकडाउन को एक महीने पूरे हो गए हैं. 78 दिनों में 14 दिनों से कोरोना को कोई नया मामला सामने नहीं आया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 388 मरीज ठीक भी हुए हैं.
देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 21700 हो गये हैं. 16689 एक्टिव पेशेंट हैं. 686 लोगों की अब तक मौत हुई हैं.
देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 21700 हो गये हैं. 16689 एक्टिव पेशेंट हैं. 686 लोगों की अब तक मौत हुई हैं.