वृंदावन के दूल्हा और कोलकाता की दुल्हन की हुई ऑनलाइन सगाई, कोरोना ने बदल दिए रिति-रिवाज
एबीपी न्यूज़ | 29 Jun 2020 11:07 AM (IST)
कोरोना के खतरे और लॉकडाउन की बंदिशों ने आर्थिक पहलू के साथ सामाजिक रीति-रिवाजों पर भी असर डाला है. इसका असर शादी जैसी परंपरा पर भी पड़ा है. वृंदावन के लड़के और कोलकता की लड़की की सगाई ऑनलाइन कराई गई.