Corona का खौफ: मुंबई के कोलाबा में बंद किया गया अलाना हाउस, खतरा टलने तक अदा नहीं होगी नमाज
ABP News Bureau | 13 Mar 2020 09:13 AM (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना का खौफ ये है कि मुंबई के कोलाबा के अलाना हाउस में नमाज बंद कर दी गई है. काफी लोग यहां नमाज के लिए आते हैं लेकिन कोरोना ने यहां ताला लगा दिया है. अब कोरोना का कहर खत्म होने के बाद ही यहां नमाज अदा की जाएगी. देखिए मुंबई से संवाददाता वेदांत नेब की रिपोर्ट.