सावरकर पर फिर से क्यों हो रहा घमासान? | नमस्ते भारत | 14.10.2021
ABP News Bureau | 14 Oct 2021 10:48 AM (IST)
विनायक दामोदर सावरकर देश में एक मुद्दा बन चुके हैं. आज सावरकर इसलिए चर्चा में आ गए हैं...क्योंकि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सावरकर ने अंग्रेज़ों के सामने जो दया याचिका दी थी, उसके पीछे महात्मा गांधी थे. इसी पर बवाल शुरू हो गया है.