Galwan Valley : PM Modi की रणनीति के सामने झुका चीन...LAC से 1.5 Km पीछे हटी सेना | Namaste Bharat
एबीपी न्यूज़ | 07 Jul 2020 10:13 AM (IST)
भारत की सख्ती के बाद चीन बैकफुट पर आ गया है. गलवान घाटी में 15 जून की झड़प वाली जगह से चीनी सेना 2 किलोमीटर पीछे हट गई है. आजतक के पास मौजूद सैटेलाइट तस्वीरों के मुताबिक, अपने टेंट, गाड़ी और सैनिकों को झड़प वाली जगह से चीनी सेना पीछे ले जा रही है. फिंगर फोर के पास चीन ने 62 नई पोस्ट हटाई हैं. पैंगोंग झील से भी सीमित संख्या में चीनी सेना के पीछे हटने के संकेत हैं. फिंगर फोर रिज लाइन में चीनी सेना ने अपने कुछ निर्माण ध्वस्त किये हैं.