Chennai में अचानक बारिश से Red Alert, 3 लोगों की हुई मौत | नमस्ते भारत (31.12.2021)
ABP News Bureau | 31 Dec 2021 10:04 AM (IST)
दक्षिण भारत के सबसे बड़े महानगर चेन्नई से डराने वाली तस्वीरें सामने आ रही है जहां भारी बारिश के बाद करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों एक बुजुर्ग, एक 45 साल की महिला और एक 13 साल बच्चा शामिल है.