Buldhana Clash: मूर्ति विसर्जन में बवाल, पथराव में 20-25 लोग घायल, गांव में तनाव | Breaking | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Oct 2025 09:18 AM (IST)
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के बावन बीर गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव होने से बवाल हो गया। यह घटना कल रात लगभग 8 बजे हुई जब विसर्जन जुलूस पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें 20 से 25 लोग घायल हो गए। इस हमले में मूर्ति भी खंडित हो गई, जिसके बाद नाराज गांववालों ने विसर्जन करने से इनकार कर दिया और मौके पर ही धरना देकर बैठ गए। गांव वालों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो "गांव वालों की तरफ से बड़ा ही प्रदर्शन किया जाएगा।" बाद में, पुलिस और स्थानीय विधायक के हस्तक्षेप और समझाने-बुझाने के बाद आज सुबह 4 बजे मूर्ति का विसर्जन किया गया। फिलहाल गांव में शांति है, लेकिन तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।