Breaking: Azamgarh कोतवाली में भिड़े BJP के दो गुट, थाने के अंदर जमकर हुई मारपीट | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Oct 2025 10:14 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में कोतवाली के भीतर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो गुटों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक गुट थाने के अंदर और दूसरा बाहर दिखाई दे रहा है और गेट पर ही मारपीट हो रही है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम में मंच पर चढ़ने को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा के मंत्री अमन श्रीवास्तव और बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल राय के समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई, जो मारपीट में बदल गई। बाद में, जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर के दबाव के चलते दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया। हालांकि, समर्थकों के बीच हुई इस मारपीट की घटना से पार्टी की फजीयत होती दिखी।