जानिए कौन है खुद को बिहार का सीएम कैंडिडेट बताने वाली Pushpam Priya?
ABP News Bureau | 09 Mar 2020 11:27 AM (IST)
क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने अखबार में फ्रंट पेज का विज्ञापन देकर खुद को सीएम उम्मीदवार घोषित किया हो? अब ये हकीकत में हुआ है और ऐसा करने वाली एक लड़की है ... जो इन दिनों बिहार की राजनीति का रहस्यमयी चेहरा बनी हुई हैं. इस लड़की ने 'प्लूरल्स' पार्टी का गठन का एलान भी किया है और लोगों को इससे जुड़ने की अपील की है.