कोरोना से लड़ाई में बिहार के मॉडल की WHO ने की तारीफ, जानिए क्या है नीतीश सरकार का 'मेगा प्लान'
ABP News Bureau | 17 Apr 2020 07:51 AM (IST)
कोरोना से लड़ाई में बिहार के मॉडल की WHO ने भी तारीफ की है. नीतीश सरकार के 'मेगा प्लान' में कोरोना का पता लगाने के लिए घर-घर पूछताछ हो रही है. पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर इससे लोगों को जागरूक किया जा रहा है.