Bihar: सिवान में बंदूक लहराते शख्स का वीडियो वायरल, विपक्ष का हमला, पूछा- सरकार नाम की कोई चीज है या नहीं
ABP News Bureau | 12 Mar 2020 11:02 AM (IST)
बिहार की बिगड़ती कानून एक बड़ा सवाल बन गई है. सिवान में एक शख्स हाथ में पिस्तौल लिये खुलेआम गाली गलौच करता हुआ अपने तीन दोस्तों के साथ बाइक पर हुड़दंगई करता पाया गया. शख्स शराब के नशे में इतना चूर है कि पिस्तौल की नली अपने सीने पर रख लेता है...गोली कब और किधर चल जाए....कुछ होश नहीं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्ष ने नीतीश सरकार पर फिर तीखे सवाल दागे हैं.