Bengal में सीरिया और अफगानिस्तान जैसे हालाता हो गए हैं- ममता सरकार पर Dilip Ghosh का निशाना
एबीपी न्यूज़ | 11 Dec 2020 10:02 AM (IST)
बढ़ती हिंसा को लेकर बीजेपी ने टीएमसी पर हमले तेज कर दिए हैं... मुकुल राय ने ममता सरकार को घेरते हुए कहा यहां जंगलराज चल रहा है. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने तो बंगाल की स्थिति को कश्मीर से भी खराब बता दिया.