प्रदर्शन में शामिल लोगों से CAA और NRC पर पूछे जाने पर मिले ये जवाब
shubhamsc | 18 Dec 2019 10:57 AM (IST)
एबीपी न्यूज के संवाददाताओं ने जब प्रदर्शन में शामिल लोगों से CAA और NRC के बारे में भी पूछा...तो जवाब मिला उसे देखकर सुनकर यही लगा कि कोई तो है जो उन्हें भड़का रहा है..बर्गला रहा है...आप भी देखिए...अफवाहों से एबीपी न्यूज आपको बचा रहा है.