जानिए प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति के रक्षा कवच Air India One में क्या है खास?
एबीपी न्यूज़ | 02 Oct 2020 08:19 AM (IST)
पीएम का रक्षा कवच Air India One भारत आ गया है. इस विमान के आने के बाद पीएम और राष्ट्रपति की सुरक्षा विश्व के सबसे ताकतवर नेताओं के समकक्ष हो गई है. भारत ने बोइंग कंपनी से ऐसे दो विमान खरीदे हैं.