किसान आंदोलन का आज 7वां दिन, जानिए कल सरकार के साथ हुई बैठक में क्या-कुछ हुआ? | Farm Bill Protest
एबीपी न्यूज़ | 02 Dec 2020 07:45 AM (IST)
सात दिनों से सड़कों पर जमे किसान मंगलवार को जब सरकार के साथ टेबल पर चर्चा करने पहुंचे तो पूरा देश टकटकी लगाए देख रहा था कि आखिर इस बैठक का नतीजा क्या निकलेगा. सरकार के साथ किसानों की बैठक करीब तीन घंटे चली लेकिन इस तीन घंटे का नतीजा शून्य ही रहा. सरकार बातचीत से रास्ता निकालने की जुगत में लगी है दूसरी तरफ यूपी, उत्तराखंड के किसानों की तादाद दिल्ली बॉर्डर पर बढ़ती जा रही है.